पुलिस को खुली चुनौती देने वाला कांग्रेसी नेता सोंटा 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार, भारी पड़ा पुलिस को हल्के में लेना
रुचिवर्धन मिश्र, एसएसपी , इन्दौर
इन्दौर -पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद कांग्रेस नेता सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा और उसके साथी अनमोल सिंधु को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। कांग्रेस नेता ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को पिस्टल की नोक पर उठा ले जाने की धमकी दी थी। वहीं कांग्रेस नेता की धमकी से सम्बंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और उसके बाद पुलिस ने आरोपी सवर्ण सिंह उर्फ सोंटा को गिफ्तार कर लिया है, आरोपी घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद से शहर से फरार हो गया था जिसको पकड़ने के लिए टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दे रही थी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी खंडवा भाग गए हैं जिसके बाद एक टीम आरोपीयो को पकड़ने खंडवा गई तो आरोपी वहां से निकल गए लेकिन पुलिस ने उन्हें चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया है।
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पुछताछ में जुटी हुई है, वहीं दोनो के खिलाफ शहर के अन्य थानों पर भी प्रकरण दर्ज है, फिलहल पकड़े गए दोनो ही आरोपीयो से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।