फोटो शूट करवाने गए तीन युवकों की इंदौर के भेरू घाट पर ट्रक से टक्कर के उपरांत दर्दनाक मौत : किसि ने भी नहीं पहना था हेलमेट
इंदौर के रहने वाले युवक खंडवा रोड से आगे भेरू घाटे की खाई में गिर गए जहा तीन युवको की मोके पर ही मौत हो गई तीनो मृतक अपने अन्य दोस्तों के साथ फोटो सूट करने के लिए आज सुबह अपने घर से निकले थे जहा उनकी बाइक को पीछे आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिससे की मृतक बाइक सहित खाई में जा गिरे थे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनो के शवों को बहार निकालकर पोस्मॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया हे
मौत किस रूप में बैठे व्यक्ति को ले जाए ये एक हादसे के रूप में सामने आता हे आज जहा तीन युवक विकास सोनू और पवन अपने दोस्तों के साथ बाइक से इंदौर के कुछ किलोमीटर पहाड़ी क्षेत्र सिमरोल की और निकले थे जहा सभी फोटो शूट करने के लिए अपने घर पर कहकर निकले थे की भेरू घाटे पर एक बाइक पर सवार विकाश पवन और सोनू जिनकी बाइक को पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टक्करमार दी जिससे की तीनो खाई में जा गिरे और उनकी मौत हो गई मृतक के एक साथी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और फोटो शूट करने निकले ये बात पुलिस को बतलाई फ़िलहाल में पुलिस ने तीनो के शवों को बहार निकालकर पोस्मॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया हे वही परिजनों को पुलिस ने घटना की सुचना कर दी हे