खुड़ैल में हुई किसान की हत्या का खुलासा : किसान को रास्ते में रोका औऱ लूटा, पहचान न ले सिर्फ इसलिए खेत में ले जाकर बेरहमी से गला काट डाला
इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में 1 सितंबर को हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। महज लूट कि नियत से बदमाशों ने पहले 55 वर्षीय अधेड़ को रोका और उसके बाद उनकी पहचान उजागर ना हो इसलिए उसे जंगल में ले जाकर चाक़ू और कटर से उनकी हत्या कर दी और लाश को जंगल में फेक कर फरार हो गए । पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ह्त्या में इस्तमाल किए गए हथियार भी बरामद किए है।
दरअसल 1 सितंबर की रात खुड़ैल थाना क्षेत्र उदय नगर से अनोखीलाल अपने बेटे के साथ अलग अलग बाइक पर खेत से घर की ओर जा रहे थे। रस्ते में मृतक का बेटा मनोहर मंदिर पर हो रहे भंडारे में सब्जी देने चले गया जिसके बाद अनोखीलाल अकेले ही घर की ओर बढे लेकिन रास्ते में बदमाशों ने उन्हें घेर कर उनसे पहले लूटपाट कि और फिर नयापुरा जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर दी और उसी की बाइक से वहां से फरार हो गए। जितेंद्र और संतोष दोनों ही बदमाश कुछ समय पहले जेल में मिले थे और इनकी वही दोस्ती हुई थी। इसके बाद महेश और दीपक को साथ लेकर चारों ने इस घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 2 दिन पहले मूसाखेड़ी क्षेत्र से बाइक चोरी की थी और इसी बाइक से लूट करने के इरादे से इस क्षेत्र में आए थे। हत्या के बाद मृतक कि बाइक से ही शराब पीने के लिए गांव की और गए जहाँ बाइक खराब होने पर बाइक को वही छोड़ बदमाश भाग गए थे ये ही पुलिस के लिए महत्वपूर्व सबूत मिला और पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई। पुलिस ने आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया है हत्या में इस्तमाल हथियार भी बरमाद कर लिए है।