वेबसाइट हैकरों को इंदौर की साइबर पुलिस ने घर से दबोच, मुंबई की नामचीन वेबसाइट कर ली थी हैक : वेबसाइट हैकरों को पहचान गिरफ्तार कर गिरफ्तार करना एक मुश्किल काम है जिसे साइबर सेल ने मुमकिन कर दिखाया
जितेंद्र सिंह, एस पी साइबर
इंदौर- राज्य सायबर सेल को इंदौर में बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुम्बई से संचालित होने वाली ड्रीम इलेवन वेबसाइट के सोर्स चुराकर डुप्लीकेट वेबसाइट बनाने के मामले में मध्यप्रदेश के देवास में रहने वाले तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
आरोपी मुदित गुप्ता ,विजय गाँधी ,ओर वरदान गाँधी से फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है। साइबर एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मुंबई के dream11 कंपनी के अनमोल आप्टे ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी वेबसाइट पर इंदौर से ट्रैफिक डाइवर्ट करने का अटैक किया जा रहा है, जिसके बाद साइबर सेल हरकत में आई और उन्होंने देवास में रहने वाले तीन युवकों को खुद के सर्वर के जरिए वेबसाइट हैक करने की कोशिश के चलते धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी शातिर हैकर है और उन्होंने मुंबई की dream11 वेबसाइट की डुप्लीकेट कॉपी मनी वर्ल्ड के नाम से अन्य वेबसाइट तैयार कर ली थी। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी कोई बड़ी ठगी करने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल 5 सिम एक लैपटॉप सहित कई संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।