जायदाद में हक़ न देने की बात पर भतीजे ने चाचा को चाकू से गोदा, हालात गंभीर, सदर बाज़ार की घटना
इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के आया पलटन में पारिवारिक विवाद के चलते भतीजे ने अपनी चाचा पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती युवक की हालत काफी गंभीर मामले में पुलिस ने आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार
मामला देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के अहिल्या पलटन का है बताया जा रहा है नौशाद नामक युवक पर उसके ही भतीजे सोहेल ने चाकू मारकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे नौशाद बुरी तरह घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के लिए परिजन तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे बताया जा रहा है कि नौशाद का अपने ही भाई सलीम से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था काफी समय से दोनों भाइयों में आए दिन विवाद होते थे आज इतना विवाद बढ़ा की सलीम और उसके लड़के सोहेल ने नौशाद पर जानलेवा हमला कर दिया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर भतीजे सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी का भाई सलीम मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।