Madhya Pradesh
शहर के बीचों बीच उफनते नाले ने ले ली दस वर्षीय मासूम की जान, खेलते हुए पाँव फिसला और बुझ गया घर का चिराग़
पुल से गिरने पर मासूम की मौत , खेलते खेलते दस वर्ष का मासूम गिरा नाले में ,पुलिया पर सुरक्षा को लेकर नही था कोई इंतजाम

भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है इंदौर में पुलिया पर खेलते समय दस वर्षीय मासूम बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई दरअसल छोटी ग्वालटोली थाना स्थित विजय पैलेस में रहने वाले दस वर्षीय इख्तियार खेलने का कहकर घर से निकला था खेलते खेलते पुलिया से अचानक इख्तियार का पाव फिसल गया और वह नाले में गिर गया परिजनों को सूचना मिलने पर उसके पिता और पड़ोसी ने कड़ी मशक्कत से मुख्तियार को नाले से बाहर निकाला और एमवाय अस्पताल लेकर पहुचे जहां डॉक्टरो ने इख्तियार को मर्त घोषित किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को भिजवाया
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00