Uncategorized
हरयाणा पुलिस के इंदौर सी21 बिज़नेस पार्क में छापे, विजयनगर थाने से बल लेकर धोकाधड़ी के आरोपियों की तलाश, खाली हाथ लौटना पड़ा
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र C21 बिजनेस पार्क सहित अन्य 4 ठिकानों पर हरियाणा के फरीदाबाद से आई क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए दी दबिश आरोपियों पर फरीदाबाद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में है धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज कारोबारी पिंटू छाबड़ा का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है पुलिस देर शाम विजय नगर थाने पहुंचे जहां से थाने का बल लेकर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई जहां पुलिस को आरोपी रमन पूरी बसंत पूरी और विक्रम पुरी की धोखाधड़ी के मामले में काफी समय से तलाश थी बताया जा रहा है लाखों रुपए की ठगी कर दिया तीनों फरार हो गए थे फिलहाल दबिश के बाद पुलिस खाली हाथ आखिर फरीदाबाद लौट गई