इंदौर
शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप से निकली मिट्टी मालवा फाउंड्री के सामने डालने के विवाद में फैक्ट्री वर्कर और शुक्ल ब्रदर्स के स्टाफ में मारपीट, दोनों पक्ष थाना बाणगंगा पहुंचे
इंदौर। आज मरीमाता चौराहा स्थित शुक्ला पेट्रोल पंप पर हथियार बंद मालवा फाउंड्री फेक्टरी के वर्करों ने हमला कर दिया , मिली जानकारी के अनुसार शुक्ला ब्रदर्स पेट्रोल पंप में चल रहे निर्माण कार्य से निकली मिटटी के ढेर फेक्टरियों के सामने लगाए जा रहे हैं जिसको लेकर विवाद हुआ।
फेक्टरी मालिक शेलेन्द्र वर्मा का कहना है कि हमारी फेक्टरी के गेट के सामने मट्टी के ढेर लगाए जा रहे है, हमारा रास्ता बन्द किया जा रहा है, विरोध करने पर भद्दी गलियां दी गई, फैक्ट्री पर मारपीट करने शुक्ला ब्रदर्स के स्टाफ से हमने हमारा बचाव किया और कुछ नहीं जबकि शुक्ला पेट्रोल पंप की लोगों का कहना है की फैक्ट्री कर्मचारियों ने मारपीट की जिसमे उनके स्टाफ को चोटें आयीं हैं , फ़िलहाल दोनों पक्ष थाना बाणगंगा में जमा हैं।