Rajasthan
आंगनबाड़ी केन्द्र पर सुपोषण दिवस मनाया ओर पोषण की दी जानकारी
जैसलमेर: ग्राम पंचायत अमरसागर के ग्राम मूलसागर में आंगनबाड़ी केंद्र में सुपोषण दिवस मनाया, कार्यकर्ता दमयंती पाऊ ने बताया कि केंद्र में महिला एंव बाल विकास की ओर से आंगनवाड़ी केंद्र पर सुपोषण दिवस मनाया गया।इस दौरान धात्री व गर्भवती महिलाओं के साथ 6 माह से 3 साल तक के बच्चों को पोषण के बारे में जानकारी दी गई।महिला व बच्चों को स्वास्थ्य रहने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करने तथा पोषणयुक्त खाघ पदाथो के नियमित उपयोग के बारे मैं बताया गया।इस दौरान एएनएम बीना यादव व प्रशिक्षार्थी एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया।
चन्द्रभान सोलंकी
जैसलमेर राजस्थान