परदेसीपुरा में देर रात भरभरा के गिर गया 2 मंज़िला मकान, चीख पुकार मची, 7 लोग दबे थे मलबे में
इंदौर: इंदौर की परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के लाल गलियों में दो मंजिला मकान अचानक ढह जाने से मकान में सो रहे एक ही परिवार के 7 लोग मलबे के नीचे दबने से हुए घायल रेस्क्यू कर सभी घायलों को निकाला बाहर चार लोगों की हालत गंभीर उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती
मामला देर रात परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के लाल गली डमरू उस्ताद का है बताया जा रहा है यहां पर एक जर्जर मत दो मंजिला मकान अचानक गिर जाने के चलते मकान में एक ही परिवार के सो रहे सात लोग मलबे के नीचे फंस गए आसपास के लोगों ने चीखने चिल्लाने और बचाने के लिए आवाज सुनी तो तत्काल घर से बाहर निकले सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सातो लोगों को मलबे से बाहर निकाला जिसमें 4 लोगों को चोटें आई है जिन्हें तत्काल 108 की मदद से उपचार के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया है पता जरा है घायलों में नौशाद और उसकी पत्नी फेमीदा बी वही उसकी 10 वर्षीय बच्ची अलीशा और 13 वर्षीय बच्ची मतासा घायल हो गए फिलहाल मौके पर नगर निगम की टीम भी पहुंच गई है वहीं से नाला होने के चलते यह मकान अचानक ढह गया और नाले में जाकर गिर गया घर में काफी सामान रखा था जिससे भारी नुकसान हुआ है और सुबह होने पर निगम के आला अधिकारी मौके का दौरा करेंगे वही सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है
-प्रत्येक दर्शी
-राजीव भदोरिया थाना प्रभारी