गवाह की हत्या के विरोध में परदेसीपुरा में शव रख चक्काजाम, खासा हंगामा।
बाईट – निहित उपाध्य , सीएसपी , परदेशीपुरा , इन्दौर
इन्दौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र में गवाह की बदमाशो ने चाकुओ से गोद कर शुक्रवार रात हत्या कर दी थी , उस पूरे ही मामले में जहा पुलिस लगातार आरोपीयो को पकड़ने का प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर हत्या की घटना से आक्रोशित परिजनो और क्षेत्र के लोगो ने शव को रख चक्काजाम किया , परिजनों ने पुलिस पर कई तरह के आरोप ही लगाए , परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए की गुंडो से पैसे लेने के कारण आज यह हत्या हुई , वही बताया जा रहा है जो जिस गवाह की हत्या हुई वह पहले ही अपनी हत्या का अंदेशा पुलिस को जता चुका था और पूरे मामले में पुलिस को आवेदन भी दे दिया था लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नही की ओर बदमाशो ने प्रमुख गवाह की हत्या कर दी , वही परिजनों का आक्रोश काफी था और करीब आधे घण्टे तक परिजनों ने शव के साथ चक्काजाम किया,इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाए भी शामिल थी फिलहाल परिजनों की माग थी कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपीयो को जल्द गिफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दिलाई जाए ,फिलहाल पुलिस ने परिजनों को आश्वशन दिया कि जल्दी ही आरोपीयो को पकड़ लिया जाएगा जिसके बाद परिजन शव लेकर रवाना हुए।