इंदौर
हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने आज न्यायलय में पेश नहीं करि केस डायरी , कोर्ट को सुनवाई टालनी पड़ी, आरोपियों के वकील ने लगाए पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप
बाइट – अमर सिंह राठौर वकील
इंदौर। प्रदेश में चल रहे हनी ट्रेप मामले में गिरफ्तार हुई तीन महिला आरोपियों की आज सोमवार को दोपहर को कोर्ट में सुनवाई होना थी लेकिन पुलिस ने जाँच में व्यस्थ होने का हवाला देते हुए कोर्ट में केस डायरी को पेश नहीं किया जिससे की कोर्ट में होने वाली महिला आरोपियों की सुनवाई आज टल गई।
अब कल पुलिस केस डायरी कोर्ट में पेश करेगी उसके बाद ही कोर्ट में तीनो महिला आरोपियों को लेकर सुनवाई शुरू होगी, कोर्ट में श्वेता विजय जैन, बरखा सोनी, श्वेता स्वपनिल जैन की सुनवाई होनी है।