भोपाल में 45 लाख के आयुर्वेदिक केंद्र का वन मंत्री उमंग सिंघार ने किया उद्घाटन, 350 जड़ीबूटियां उपलब्ध व स्टीम बाथ भी ले सकेंगे
भोपाल: वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने आज भोपाल के तुलसी नगर में संजीवनी आयुर्वेद केन्द्र के 45 लाख रूपये लागत से जीर्णोत्द्धारित भवन का लोकार्पण किया। अब आयुर्वेद केन्द्र जल्दी ही लोगों को अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों की सहायता से भारत की प्राचीन शिरोधारा, पंचकर्म और स्टीम बाथ चिकित्सा का लाभ देना शुरू करेगा।
मंत्री श्री उमंग सिंघार ने बताया कि आयुर्वेद केन्द्र का नया भवन आधुनिक सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण है। यहाँ अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्टाफ की पदस्थापना की जा रही है। केन्द्र में भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति से विभिन्न रोगों का इलाज होगा। स्वस्थ व्यक्ति भी अपनी काया को निरोगी बनाये रखने के लिए इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। श्री सिंघार ने कहा कि यहाँ विंध्य हरबल की 350 दवाओं के साथ मुख्य रूप से काम आने वाली अश्वगंधा, गिलोय, गुड़मार, पीपली, किवांचबीज, कालमेघ आदि विभिन्न जड़ी-बूटियों को भी उनके वास्तविक स्वरूप में रखा गया है। श्री सिंघार ने बताया अनेक जड़ी-बूटियाँ कई असाध्य रोगों को ठीक करती हैं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) श्री यू.प्रकाशम, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्री एस.के.मण्डल, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री आर.के.गुप्ता और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।