Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradeshमध्यप्रदेश अन्य

रतलाम स्टेशन पर डीआरएम ने भी उठा ली झाड़ू, महात्मा गॉंधी की 150वीं जयंती पर दिया स्वछता का सन्देश , सामूदायिक सेवा दिवस के रूप में मनाया गया

रतलाम डीआरएम राजेश सुनकर खुद झाड़ू लगाते हुए

रतलाम।  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर 02 अक्‍टूबर 2019 को पूरे उल्‍लास के साथ महात्‍मा गॉंधी की 150वीं जयंती को सामूदायिक सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पूरे रतलाम मंडल पर कई कार्यक्रमों का अयोजन किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता कि रेलवे बोर्ड द्वारा प्राप्‍त दिशा निर्देशों के तहत पूरे भारतीय रेलवे में महाप्‍ता गांधी के 150वीं जयंती को सामूदायिक सेवा दिवस के रूप मनाने हेतु कहा गया था। इसी तारतम्‍य में गॉंधी जी की 150वीं जयंती को रतलाम मंडल पर पूरे जोश के साथ मनाया गया। रतलाम स्‍टेशन पर इसकी शुरूआत प्रात: 08.00 बजे से संत निरंकारी सेवा मंडल के लगभग 70 से अधिक सेवादारों, मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों, विभिन्‍न संगठनों के पदाधिकारियों, वेंडरों एवं कुलियों द्वारा गहन स्‍वच्‍छता अभियान चालाया गया। इस दौरान मालगोदाम की ओर कचड़ा संग्रहण स्‍थल पर पूरी सफाई कर उसे पूर्ण रूप से साफ किया गया जिसमें लगभग चार गाड़ी कचड़ा का निस्‍तारण किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय महापौर रतलाम श्रीमती सुनीता यार्दे भी शामिल होकर स्‍वच्‍छता अभियान में सहयोग किया गया। माननीया महापौर द्वारा डीजल शेड रतलाम में स्‍क्रैप से बनी गांधीजी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण कर उपस्‍थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्‍वच्‍छता शपथ दिलाने के साथ ही साथ स्‍क्रैप से बनी शेर की कलाकृति का लोकार्पण, प्‍लेटफार्म क्रमांक 04 के पास बने बगीचे में वृक्षारोपण एवं गांधीजी के जीवन पर बनी डीजिटल डॉक्‍यूमेंटरी फिल्‍म का लोकार्पण भी की ।

स्‍टेशन परिसर में स्‍वच्‍छता बनाए रखने एवं प्‍लास्‍कि के उपयोग को रोकने के लिए यात्रियों को लगभग 1000 कपड़े की थैलियॉं यात्रियों को बॉंटी गई तथा उन्‍हें गंदगी नहीं करने एवं प्‍लास्‍टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करने के बारे में समझाईस दी गई। इस अवसर पर द मालवा रेल फैन क्‍लब के सदस्‍यों द्वारा 10 तथा अन्‍य सामाजिक संगठनों द्वारा 10 डसस्‍बिन मिलाकर कुल 25 डस्‍टबिन रतलाम मंडल को प्रदान किया गया।

16 सित्‍म्‍बर से 30 सितम्‍बर तक चले स्‍वच्‍छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान रतलाम मंडल पर बड़े, मध्‍यम एवं छोटे कॉलोनियों के बेहतर सफाई के लिए प्रथम दि्वतीय एवं तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया। बड़े कॉलोनी में रतलाम रेलवे कॉलोनी प्रथम, उज्‍जैन रेलवे कॉलोनी द्वितीय एवं दाहोद वर्कशॉप कॉलोनी को तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया। मध्‍यम कॉलोनी में रेलवे कॉलोनी डॉ अम्‍बेडकर नगर को प्रथम, नीमच रेलवे कॉलोनी को द्वितीय एवं सीहोर रेलवे कॉलोनी को तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया। छोटे रेलवे कॉलोनियों में जावद रोड को प्रथम, बांगरोद द्वितीय एवं हरकियाखाल रेलवे कॉलोनी को तृतीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया।

 

मंडल चिकित्‍सालय रतलाम में स्‍वच्‍छता शपथ के साथ ही साथ अस्‍पताल परिसर को स्‍वच्‍छ रखने एवं प्‍लास्‍टिक के प्रयोग नहीं करने की समझाइस दी गई। इसी प्रकार रतलाम मंडल के सभी स्‍टेशनों पर गांधी जी की 150वीं जयंती को काफी धुमधाम से मनाया गया। इंदौर स्‍टेशन पर माननीय सांसद इंदौर श्री शंकर लालवानी, चित्‍तौड़गढ़ स्‍टेशन पर माननीय सांसद चित्‍तौड़गढ़ श्री सी.पी. जोशी, देवास स्‍टेशन पर माननीय सांसद देवास श्री महेन्‍्द्र सिंह सोलंकी द्वारा कार्यक्रम में भाग लेकर स्‍वच्‍छता शपथ एवं सामूदायिक सेवा दिवस में भाग लिये। संत निरंकारी सेवा मंडल के सेवादारों द्वारा रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन के अतिरक्ति इंदौर, उज्‍जैन, चित्‍तैाड़गढ़ स्‍टेशन पर भी गहन स्‍वच्‍छता कार्यक्रम में भाग लिया गया।

इस पूरे कार्यक्रम में रतलाम स्‍टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर.एन.सुनकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री के.के. सिन्‍हा, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक श्री एस.के.मीना, वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर समन्‍वय श्री योगेश शर्मा सहित सभी शाखाधिकारी, अन्‍य अधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी, वेस्‍टर्न रेलवे एम्‍पलाइज यूनियन, वेस्‍टर्न रेलवे मजदूर संघ, एससी एसटी एसोसियेशन, ओबीसी एसोसियेशन के पदाधिकारी उपस्‍थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker