इंदौर
खजराना रिंग रोड पर दो पक्षों में मारपीट, स्तिथि काबू करने में सीएसपी के सर पर लगा पत्थर, अस्पताल में भर्ती
ब्रेकिंग इंदौर
इंदौर के खजराना थाना रिंग रोड पर डेरा डालकर रहने वाले साटिया परिवार के दो पक्षों में आपसी बात को लेकर विवाद हो गया, विवाद के समय वहां से गुजर रहे थाना क्षेत्र के सीएसपी एसके तोमर और कोतवाली सीएसपी परिहार विवाद होते देखा तुरंत दोनों गाड़ी से उतरे और दोनो पक्षो को अलग करने लगे वही समझाने का प्रयास किया लेकिन उस बीच कोतवाली बीपीएस परिवार को सर में पत्थर लग गया ।
घायल सीएसपी को साथी सीएसपी अपनी गाड़ी से पास के निजी अस्पताल लेकर गए ,घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मोके पहुँचि ओर पुलिस को विवाद सुलझाने को लेकर हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, फिलहाल में पुलिस दोनों पक्षो को लेकर थाने आई जहां अब पुलिस दोनों पक्षो पर कार्यवही की
बाईट। एसकेएस तोमर। सीएसपी खजराना