राजवाड़ा स्तिथ कपड़ा दुकान में भीषण आग, 10 दमकलों ने पाया आग पर काबू, पूरा क्षेत्र धुआं धुआं
बाईट – एस.के. चतुर्वेदी , थाना प्रभारी , एमजी रोड , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर में आगजनी की घटना लगातार सामने आ रही है। ऐसी ही एक घटना सामने आई इन्दौर एमजी रोड थाना क्षेत्र के राजबाड़ा पर, राजबाड़ा क्षेत्र स्थित कपड़ा दुकान पर अचानक से शॉट सर्किट से आग लग गई, आग लगने के कारण पूरी मल्टी में धुंआ ही धुंआ हो गया ,वही जिस मल्टी में आग लग गई उसमे कई लोग उस समय मौजूद थे काफी जदोजहद कर उन्हें बाहर निकाला गया और वही दमकल की टीम ने आकर आग पर काबू पाया। लेकिन जिस जगह पर आग लग उस जगह काफी कम जगह थी। तो दमकल की टीम को भी काफी जदोजहद करना पड़ी वही जब मीडियाकर्मी वहां पर कवरेज करने पहुचे तो एक पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों से ही आई कार्ड मागने लग गया और काफी बहस करने लग गया , लेकिन थाना प्रभारी के हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया गया , बता दे जिस जगह पर आग लगी उस जगह पर पहले भी आग लग चुकी है ।फिलहाल जिस तरह से उस क्षेत्र में आग लगने के बाद बुझाने के लिए समस्या खड़ी होती उसे कई प्रश्न खड़े हो रहे है।