जिस गाड़ी की वहज से पूर्व आरक्षक ने एसएसपी ऑफीस में आग लगाई, वो बरामद नहीं लेकिन जल्दी हो जाएगी : एसएसपी इंदौर
इन्दौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र के कार्यलय के बाहर पूर्व आरक्षक के आग लगाकर खुदकुशी करने के मामले में एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र का कहना है कि पूर्व आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने सम्बन्धित के ख़िलाफ प्राथमिक तोर पर करवाई कर दी थी लेकिन उसके बाद भी पूर्व आरक्षक की जो गाड़ियों आरोपी जफर को दी थी वह बरामद नही हुई थी अतः पुलिस आरोपी जफर से लगातार पूछताछ कर रही है और जल्द से जल्द उसके पास से गाड़ी बरामद कर फरियादी को देगी जिसे उसकी आर्थिक परेशानिया कम हो जाये ।
आरोपी ने काफी शातिर तरीके से पूर्व आरक्षक से गाड़िया फाइनांस करवा कर उन्हें गिरवी रखी और पूरे ही वारदात में पूर्व आरक्षक को किस तरह से कोई लिखित दस्तावेज नही दिए जिसके कारण पुलिस उस पर कार्रवाई नही कर पा रही है फिलाहल पूर्व आरक्षक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ करवाई करने की बात कह रही है।
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इंदौर