इंदौर
एसएसपी इंदौर के निर्देशों के बाद इंदौर जेल से 4 कैदियों को प्रदेश के दूसरे जेलों में भेजा, इंदौर जेल से गैंग चलाने की थी सूचना
बाईट – अदिति चतुर्वेदी, जेल अधीक्षक, इंदौर
इंदौर – इंदौर जिले की एसएसपी रुचि वर्धन ने जेल विभाग को जेल के अंदर बंद कुछ नामचीन बदमाशों की लिस्ट भेजी थी जिससे कि कुछ बदमाश जेल के अंदर रहकर भी शहर में कोई बड़ी घटना को अंजाम दिलवा सकते हैं इसको लेकर एसएसपी ने विभाग को उन बदमाशों के नाम की लिस्ट अन्य जिलों की जेल में ट्रांसफर करने को लेकर पत्र लिखा था इसके बाद जिला जेल से 4 नामचीन बदमाशों को प्रदेश के अलग-अलग जिलों की जेल में ट्रांसफर किया है जिन बदमाशों के ट्रांसफर हुए हैं उसमें संजय फौजी अकरम चीना यूनुस खान राजा उर्फ असफाक है इन बदमाशो को जिला जेल से प्रदेश के अन्य जिलों की जेल में ट्रांसफर किया है।