इंदौर
आबकारी अधिकारी आलोक खरे के पांच ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम का छापा, इंदौर के अलावा भोपाल, छतरपुर, रायसेन में भी हो रही कार्यवाही
इन्दौर – इन्दौर लोकायुवक्त की टीम ने कार्रवाई की , सहायक आबाकरी अधिकारी आलोक खरे के घर पर की कार्रवाई ,छापामार करवाई के आलोक खरे की पांच ठिकानों पर जारी , जिसमे इन्दौर ,छतरपुर , रायसेन, भोपाल शामिल है इन्दौर के सनसाइन बिल्डिंग के दसवें फ्लोर पर फ्लेट पर कार्रवाई की करवाई के दौरान फ्लेट पर मिला ताला , 40 से अधिक अधिकारी दे रहे करवाई को अंजाम ,वही जब आलोक खरे ने इन्दौर इन्दौर में ज्वाइनिंग की थी उस समय 85 हजार की कुर्सी को ऑफिस में बैठने के लिए लेकर आये थे सुर्खियों में। फिलाहल कई लिकर कारोबारियों से सीधे सम्बब्ध।