इंदौर ज़ू का स्नेक हाउस तैयार, जल्द होगा शुरू, निगम ने जानवरों को छेड़ने वालों के लिए की विशेष व्यस्था
बाईट-कृष्ण चैतन्य,अपर आयुक्त, इंदौर
इंदौर – इंदौर के प्राणी संग्रहालय में तैयार किया गया स्नेक़ हाउस अब दर्शकों के लिए तैयार है स्नेक़ हाउस के भव्य शुभारंभ को लेकर भी नगर निगम ने तैयारियाँ शुरू कर दो है वहीं इस शानदार स्नेक़ हाउस में असामाजिक तत्व मूक प्राणियों के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ या स्नेक़ हाउस की सम्पत्ति को नुक़सान नहीं पहुँचाए इसको लेकर भी निगम ने विशेष योजना बनाई है ।
इंदौर के प्राणी संग्रहालय का नवनिर्मित स्नेक़ हाउस बन कर तैयार है ऐन बस इंतज़ार है स्नेक़ हाउस के उद्घाटन का जिसका प्रस्ताव नगर निगम परिषद में भेजा जा रहा है इस स्नेक़ हाउस की संरचना इस तरीक़े से की गई है की अलग-अलग प्रजातियों के साँपों को उनके अनुकूल माहौल दिया जा सकें इसके अतिरिक्त नगर निगम बेहद ख़ास संरचना वाले इस स्नेक़ हाउस की सुरक्षा के लिए भी चिंतित है इसके लिए नगर निगम ने तय किया है की स्नेक़ हाउस के प्रवेश और निर्गम द्वार के साथ ही अंदर सीसीटीवी केमरे लगाए जाएँगे ताकि अनेक हाउस लाइक जारी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकें ।
इस स्नेक़ हाउस के माध्यम से पशु प्रेमी कई तरह की प्रजातियों के साँपों को देखने के साथ ही उनके बारे में जान भी पाएँगे हालाँकि इस स्नेक़ हाउस का मेंटेनेंस भी काफ़ी महँगा है इसलिए संभव है की नगर निगम स्नेक़ हाउस के लिए अलग से शुल्क वसूल कर सकता है ।