पतंग निकालने के चक्कर में हाईटेंशन लाइन से झुलसा दस वर्षीय बालक, मौत, जूनी इंदौर का मामला
बाइट जांच अधिकारी, जुनी इंदौर, इंदौर
इंदौर – जुनी इंदौर थाना क्षेत्र में हाइटेशन लाईन पर अटकी पतंग को निकालने के दौरान एक अवोध बच्चे की करंट लगने से मौत इलाज के 7 दिन बाद एक निजी अस्पताल में मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं वहीं शव का पोस्टमार्ट कर परिजनों को सौंप दिया हैं।
मामला जुनी इंदौर थाना क्षेत्र के हरिजन कालोनी का हैं मृतक रोनक पिता राकेश खरे उम्र 10 वर्ष दशहरे के दिन अपने मकान की छत पर चढ़ा ओर सरिए से हाईटेंशन लाइन पर अटकी पतंग को निकालने लगा तभी उसको जोरदार करंट लगा और मृतक रोनाक आग की चपेट में आ गया उसके शारीर में लगी आग को देखकर परिजन पहुंचे साथ ही उसे एक निजी अस्पताल लेकर गए जहा सात दिन तक चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी वहीं शब का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।