सीमा सुरक्षा बल के जवान पर युवती ने लगाया अस्मत लूटने का आरोप महिला थाने मेंं दर्ज हुई एफआईआर , युवती ने दिए बयान पुलिस ने मेडिकल जाँच के दिए आदेश ।
बाइट :नाथूसिंह चारण,महिला थाना अधिकारी, जैसलमेर
जैसलमेर – भारत सीमाओं को महफूज रखने वाले सीमा सुरक्षा बल के प्ररहरीयो से हम देश एवं अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैँ हम चेन की नींद सोते हैँ ऐसे मेंं हम भरोसा करते हैँ देश की सुरक्षा की अग्रणी शक्ति बीएसएफ पर लेकिन जब सीमा पर रखवाली करने वाला जवान अगर भक्षक बन जाऐ तो यह बात हमें अन्दर तक झकझोर देती हैँ शर्मशार करती हैँ । ऐसा ही एक मामला भारत पाक सीमा पर बसे सीमावर्ती जिले जैसलमेर मेंं सामने आया जहाँ स्थित बीएसएफ के एक जवान ने अबला नारी को अपनी हवस का शिकार बनाया शादी का झांसा देकर बीएसएफ का जवान युवती का देह शोषण करता रहा और फिर अपने हाल पर छोड़ दिया । युवती पश्चिमी बंगाल के नादिया जिले की रहने वाली हैँ तथा कल जैसलमेर स्थित बीएसएफ मेंं तैनात जवान 26 वर्षीय प्रशांत करमपाल से मिलने पहुँची तो उस युवक ने उसके साथ मारपीट कर भगा दिया । आखिरकार युवती महिला थाना पहुँची और एफआईआर दर्ज करवायी ।
जैसलमेर महिला थानाधिकारी नाथूसिँह चारण ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर वेस्ट बेन्गाल की रहने वाली युवती एवं बीएसएफ मेंं तैनात वेस्ट बेन्गाल के युवक प्रशांत करमपाल के बीच प्रेम सम्बन्ध के बाद शारीरिक सम्बन्ध स्थपित हुए बाद मेंं युवक को युवती पर शक होने पर उसे छोड़ दिया जबकि कु़छ समय बाद इनकी शादी होने वाली थी । युवती ने कल जैसलमेर महिला थाना पहुँचकर अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी तथा पुलिस थाना मेंं 95/2019 एफआईआर के अन्तर्गत बयान दर्ज कर मेडिकल बॉर्ड को जाँच के आदेश दिए हैँ । जाँच के बाद आगे की कार्यवाही अमल मेंं लायी जाएगी ।