इंदौर
इंदौर के मशहूर सोलारिस होटल में जुआ खेलते चार पकड़े, सैंतीस हज़ार बरामद
बाइट – सालिकराम चौहान, जांच अधिकारी, इंदौर
इंदौर – इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौराहे के पास बनी सोलारिस होटल के कमरा नंबर 109 में दबिश देकर जुआ खेल रहे चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकड़े गए आरोपी से 52 ताश पत्ती कुल 37700 रुपया है बरामद
मामला देर रात भर कुआं थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौराहे के पास बनी होटल सोलारिस में मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक बैठ कर जुआ खेल रहे हैं पुलिस ने एक टीम गठित कर चारों आरोपियों को रंगे हाथों ताश पत्ती का जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से कुल से ₹37700 बरामद की है वही बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में कुछ व्यापारी है तो कुछ स्टूडेंट है फिलहाल पुलिस आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।