सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
कोटपूतली – कोटपूतली के निकटवर्ती गांव पवाना अहीर में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई । जिसमें सरुंड थाना प्रभारी के प्रतिनिधि के रूप में हेड कांस्टेबल गौरी शंकर तथा चौकी गोरधनपुरा प्रभारी भिवाराम ने विद्यार्थियों को ड्राइविंग करते हुए यातायात नियमों का पालन करने की बात कही । जिसमें उन्होंने कहा कि सफर करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए, ना ही तेज गति से वाहन चलाना चाहिए तथा नशे की हालत में भी वाहन नहीं चलाना चाहिए , गलत साइड का प्रयोग नहीं करना चाहिए । इसी के साथ ही सीट बेल्ट का भी प्रयोग करना चाहिए । जिससे हम सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोक सकते हैं । इसी के साथ उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करना मानव मात्र का प्रथम कर्तव्य होता है । अगर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की कोई सहायता करता है तो पुलिस भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं करती । अतः सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए । इसी के साथ कॉन्स्टेबल संदीप, ताराचंद तथा प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने परिवहन विभाग द्वारा आदेशत्मक व अनिवार्य सड़क चिन्हों का पालन करने की बात पर जोर दिया । तथा पुलिस प्रशासन द्वारा बताई गई महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियों का पालन करने की विद्यार्थियों को सलाह दी । इस दौरान व्याख्याता रामकरण यादव, प्रकाश चंद यादव, सुमन चौहान ,ओमप्रकाश ,बृजलाल शर्मा ,शिवपाल यादव, हजारीलाल, सत्यवीर ,अशोक, पूरणमल, रतिराम, माडूराम सहित सभी गुरुजन उपस्थित थे । प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने परिवहन विभाग द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।