रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
जैसलमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर जैसमलेर नगरपरिषद बोर्ड के आम चुनाव-2019 के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है। आदेष के अनुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट जैसलमेर को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार जैसलमेर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02292-251127 है एवं उनकी ई-मेल आई.डी. ेकउरंपेंसउमत/हउंपसण्बवउ है, वहीं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02292-252421 है