इंदौर
जिएस्टी वसूलने के लिए फोन पर घमका रहे अफसर : इंदौर के व्यापारियों ने लगाया सिजिएस्टी विभाग पर आरोप
इंदौर में व्यापारियों ने सीजीएसटी विभाग पर यह आरोप लगाया है कि वह फोन करके व्यापारियों को बचा हुआ टैक्स वसूल करने के लिए धमका रहे हैं।
व्यापारियों ने बताया की अभी धंधा मंदा होने की वजह से नदी में कमी आई हुई है इसी वजह से वह बकाया जमा नहीं करा पा रहे लेकिन जैसे ही स्थिति में थोड़ा सुधार आएगा वह पेनल्टी समय बकाया टैक्स जमा करा देंगे ।
व्यापारियों का आरोप है कि अपने टारगेट पूरा करने की वजह से विभाग उन पर फोन करके जबरदस्ती दबाव बना रहा है जबकि वह बकाया टैक्स पैनल्टी के साथ भरने को तैयार है।