हंगामा करने से रोकने पर रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर युवकों ने धारदार हथियार से हमला किया, बेटे से मारपीट की, पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया, इंदौर के महालक्ष्मीनगर की घटना
इंदौर। इंदौर के महालक्ष्मी नगर में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर को उसके पड़ोस में रहने वाले युवकों ने जमकर पीटा व धारदार हथियार से हमला कर दिया साथ ही उसके बेटे और उसके मित्र पर भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली, रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर जोगेंद्र सिंह गंभीर इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित महालक्ष्मी नगर में निवास करते हैं , कल देर रात 12:30 बजे उनके पड़ोस में रहने वाले तीन युवक जिनके नाम है हर्ष शिवहरे , हर्ष जोशी व अजय सिंह गुर्जर जबरदस्त हंगामा व चिल्ला चोट कर रहे थे.
जब रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें यह बताया कि उनके बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं और उनकी चिल्ला चोट से उन्हें परेशानी हो रही है तो उन्होंने रिटायर्ड इंस्पेक्टर को भी भद्दी भद्दी गालियां दी और धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जब बीच-बचाव करने उनका बेटा आया तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया, हालाँकि अरोपोयों ने भी रेटियरड इंस्पेक्टर पर आरोप लगे की वो अपने मित्र का जन्मदिन मन रहे थे तभी रिटायर्ड इंस्पेक्टर अपने बेटे व् मित्र के साथ आकर धमकाने लगे व डंडे से मारपीट करने लगे , दोनों पक्षों ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए लसूड़िया पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मर्ग दर्ज कर लिया है।