प्रीमियम कैपिटल रिसर्च नाम से एडवाइजरी चला करोड़ों कि ठगी, सेबी इंदौर में भी थी शिकायत, एसटीएफ ने निदेशक अंकित पाटीदार और कामिनी सोनी गिरफ्तार
एसटीएफ एसपी इंदौर – पद्मविलोचन शुक्ला
इंदौर। एसटीएफ की टीम ने दो ऐसे ठगोरे युवक युवती को गिरफ्तार किया है जो लोगो का पैसा रजिस्टर कंपनी के नाम का हवाला देकर ठगते थे , इन आरोपीयो ने अब तक पिछले वर्ष एक बैंक खाता खुलवाकर लोगो से करोड़ो रूपये खातों में डलवाकर धोखाधड़ी की थी जिसकी शिकायत मिलने के बाद इंदौर एसटीएफ की टीम ने होशंगाबाद की श्री राम कालोनी के गायत्री परिसर के एक मकान पर दबिश मारकर दोनो युवक युवती आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपीयो के कब्जे से लेपटॉप , पेन ड्राइव, बैंक पास बुक, डेबिट कार्ड, वोटर कार्ड ,सि कार्ड व मोबाइल फोन जब्त किए है जबकि दो आरोपि फरार है जिनकी तलाश एसटीएफ कर रही है।
अपने भविष्य को उज्वल कर आगे बढ़ने के लिए हर बच्चे के माता पिता पढ़ाई करवाकर आगे बढ़ाने के लिए अपने बच्चो को अच्छे से अच्छे शिक्षित करने के लिए स्कूल कालेजो में पढ़ाते है लेकिन कोन एमबीए जैसी पढ़ाई पूरी कर अपराध की दुनिया मे चला जाएगा ये आप ओर हम भी नहीं सोच सकते, ऐसा ही एमबीए की पढ़ाई पूरी कर एडवाइजरी कंपनी में नोकरी कर लोगो का पैसा दुगना कर अपने खातों में हर एक व्यक्ति से लाखों रुपए ट्रांसफर कर धोखाधड़ी कर रहे थे जिसकी शिकायत सेबी इंदौर में की थी , जिसके बाद एसटीएफ में शिकायत होने के बाद एसटीएफ ने एक एसआईटी टीम बनाकर आरोपीयो की तलाश की थी जिसके बाद लोकेशन के आधार पर एसआईटी की टीम ने आरोपी अंकित पाटीदार ओर कामिनी सोनी को गिरफ्तार किया है वही दो आरोपी अभी भी फरार है।