Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
इंदौर

हातोद के पलिया में बिल्डर की गोली मार के हत्या करने बन वाले चार आरोपी गिरफ्तार, एक कि तलाश अभी भी जारी

बाईट – वरुण कपूर , एडीजी , इन्दौर

मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए एडीसी वरुण,

▪ ग्राम पालिया,हातोद मे हुये अंधेकत्ल का पर्दाफाश

▪ अरविंद हत्याकांड मे बडा खुलासा, 4 आरोपी (मय एक शूटर के) गिरफ्तार

• 20 लाख की सुपारी लेकर दिया गया था हत्याकांड को अंजाम

• वारदात मे प्रयुक्त देशी पिस्टल , चाकू एंव मोबाईल भी जप्त

इन्दौर – दिनांक 31 अक्टुबर 2019 – दिनांक 21.10.19 को शाम 6.00 बजे थाना हातोद के ग्राम पालिया मे मृतक अरविंद पिता मूलशंकर परमार निवासी वेंकटेश विहार कालोनी इन्दौर थाना ऐरोड्रम व उसका कालोनाईजर पार्टनर मनोज पिताविक्रम सिंह निवासी पालिया अपने विनायक कंट्रक्शन के आफिस मे बैठे थे, उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकल से आये और मृतक अरविंद परमार का पूछा व अरविंद द्वारा हा करने पर उस पर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर करके गोली मार दी व दुसरे व्यक्ति ने पिस्टल से मनोज पटेल को जान से मारने की नियत से गोली मार दी, जो मनोज पटेल के बचाव करने पर हाथ मे गोली लगी थी।

मनोज पटेल आफिस से अपना बचाव कर भाग गया और मृतक अरविंद को दोनो अज्ञात व्यक्तियो ने चाकूओ से लगातार वार कर हत्याकर मोटरसाईकल से फ़रार हो गये। वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा तत्काल घटना स्थल के आसपास सर्चिंग की कार्यवाही कराई गई प्रकरण मे अपराध क्रमांक 179/19 धारा 302,307,34 भावि का अपराध कायम किया गया ।
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इन्दौर के निर्देशन मे प्रथक प्रथक 6 टीमे घटित कि गई थी।

पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री पश्चिम क्षेत्र जोन 2 व्दारा सतत प्रकरण की मोनिटरिंग की गई जिसमे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा (भा.पु.से) श्री पुनित गेहलोत व नगर पुलिस अधीक्षक गाँधीनगर श्रीमति सौम्या जैन, थाना, प्रभारी हातोद, श्री आर.सी.भास्करे ,थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक पाटीदार ,थाना प्रभारी गाँधीनगर संजय बैस व क्राईम ब्रांच के उनि रघुनाथसिहं शक्तावत ,थाना हातोद उपनि.रमेश चौहान ,थाना गाँधीनगर सउनि रामसेवक मीणा, क्राईम ब्रांच के सउनि सौभाग्यसिहं व अन्य सदस्यों द्वारा प्रकरण मे जांच कर खुलासा किया।

टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास पुछताछ की गई ,मृतक अरविन्द परमार के व्यवसाय के सम्बंध मे जानकारी एकत्रित कि गई । विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ की मृतक अरविन्द परमार के व्दारा ग्राम पालिया मे सुपर सिटी नाम से कालोनी बनाई जा रही थी जिसमे जमीन के सम्बधं मे दिलीप चौधरी से उक्त कालोनी की जमीन के लिये रेशो एग्रीमेन्ट किया गया था । पूर्व मे दिलीप चौधरी का उसी जमीन के सिलसिले मे अमन पिता मोहन निवासी पालीया व उसके साथी शशिकांत पिता माखनलाल व नयन पिता माखनलाल मण्डलोई निवासी पालिया से रूपयो का लेन देन था जिसमे दिलीप चौधरी ने अपनी चार बीघा जमीन का पावर एग्रीमेन्ट 11 माह के लिये अमन और उसके साथीगणो के साथ किया था जिसको चुकाने के लिये दिलीप व्दारा अमन को 21-21 लाख कुल 42 लाख रूपये अमन, नयन और शशिकांत को दिये गये थे।

दिलीप व्दारा उक्त पैसा देने के लिये मृतक अरविन्द से कालोनी की पार्टनरशीप कर उक्त राशि प्राप्त की गई थी।

इसी बात को लेकर अमन ,नयन और शशिकांत के द्वारा मृतक अरविंद से रंजिश रखी थी कि अगर मृतक अरविंद परमार दिलीप चौधरी को पार्टनर बनाकर उक्त राशि नही देता तो उसकी चार बीघा जमीन यह लोग हडप लेते ।

घटना को अंजाम देने के लिये दिनांक 14.10.19 को अमन (जो पूर्व मे भी थाना हातोद के अपराध 99/13 धारा 307 भादवि का आरोपी है), उसका सेन्ट्रल जेल मे साथ रहने वाला साथी अर्जुन पिता भागीरथ निवासी बागणगंगा, नयन और शशिकांत के द्वारा शंकर के खेत पालिया मे पार्टी की गई थी और वहां पर ही इन लोगो व्दारा अरविन्द परमार कि हत्या करने का षडयंत्र रचा था और तभी अरविन्द परमार की हत्या करने के लिये अमन,नयन और शशिकांत ने अपने साथी अर्जुन को 20 लाख रुपये सुपारी देने का बोला था।

इन सभी का उद्देश्य था की अरविन्द परमार की हत्याकर दिलीप चौधरी की चार बीघा जमीन को हडप लेंगे और आपस मे बटबारा कर लेंगे।

घटना को अंजाम देने के लिये योजनानुसार दिनांक 15.10.19 की रात्रि मे अमन व्दारा जानबुझकर ग्राम पालिया मे विक्रम मंडलोई पर गोली चलाई गई जिससे थाना हातोद पर अपराध क्रमांक 175/19 धारा 307.294 भादवि का पंजीबध्द किया गया था और आरोपी अमन को दिनांक 16.10.19 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

घटना दिनांक 21.10.19 को अमन का साथी अर्जुन पिता भागीरथ निवासी बाणगंगा और उसका एक साथी सोनु उर्फ सिगरेट निवासी बांणगंगा ने योजनानुसार मोटर सायकल से 5.30 बजे करीबन हातोद आये और हातोद मे नयन और शशिकांत से अमन के खलिफा ढाबा मे मिले।

उसी समय शशिकांत ने मोबाईल से शुभम पिता माणिक निवासी पालिया को फोन कर मृतक अरविन्द का लोकेशन पुछा तो शुभम ने अरविन्द परमार का उसके आफिस मे होना बताया उसके बाद अर्जुन और उसका साथी सोनु उर्फ सिगरेट मोटर सायकल सेग्राम पालिया मृतक अरविन्द परमार के आफिस पहुचें मे घुसकर अरविन्द का नाम पुछा मृतक अरविन्द द्वारा बताने परअर्जुन ने जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर किया और अरविन्द पर गोली चलाई व उसका साथी सोनु ने पिस्टल से मृतक अरविन्द का कोलोनाईजर पार्टनर मनोज पटेल को जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमे मनोज पटेल को दाहिने हाथ मे गोली लगी और मनोज अपनी जान बचाने बाहर की ओर भागा ।

तब अर्जुन व सोनु दोनो ने मिलकर मृतक अरविन्द को चाकू से लगातार कई बार किये और अरविन्द परमार कि हत्या कर अर्जुन और सोनु दोनो मोटर सायकल से भाग गये ।

पुलिस द्वारा नयन, शशीकांत एवं शुभम को गिरफ्तार कर पूछताछ कर दबिश देकर एक शुटर सोनू उर्फ सिगरेट को गिरफ्तार कर लिया।

सोनु कि निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त हथियार और सुपारी के 5000/रुपये जप्त किये।

पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के द्वारा फरार आरोपी अर्जुन पिता भागीरथ पंवार निवासी बांणगंगा के फरार होने से आरोपी अर्जुन कि गिरफ्तारी हेतु दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया ।

इस घटना मे लिप्त चार आरोपीगण 1 शशिकांत पिता माखन लाल निवासी पालिया 2 नयनपिता माखन लाल मण्डलोई निवासी पालिया, 3. शुभम पिता माणक निवासी पालिया, 4. सोनु पिता बलवीर निवासी बाणगंगा को गिरफतार किया गया है तथा प्रकरण मे आरोपी अर्जुन पिता भागीरथ पवार निवासी बाणगंगा फरार है एवं अमन पिता मोहनलाल निवासी पालिया के सबंध मे जो न्यायालीन अभिरक्षा मे है उससे पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker