स्थापना दिवस पर जीतू पटवारी बयान : कैलाश शिवराज भले ही अपने आप को प्रदेश का नेता बता रहे हों लेकिन झाबुआ के चुनाव में इन सब के मुंह पर तमाचा जड़ दिया है
सुपर -11 माह की सरकार का ब्लू प्रिंट
जनता के सामने -जीतू पटवारी उच्च शिक्षा मंत्री
जो कहा वह किया इस सरकार ने,
मध्यप्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यंप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि सरकार अपने वचन पत्र को पूरा करेगी किसानों के इस साल के अंत तक 2 लाख तक के ऋण माफ हो जायेगे उन्होंने कहा कि कामनाथ सरकार पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा में लगेगी ।
प्रदेश के अलग अलग जिलों मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे इंदौर में महेश गार्ड लाईन पर समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सन्देश का वाचन किया गया इसी मोके पर सांस्कृतिक आयोजन भी हुए।
प्रेस से बात करते हुए मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी के नेताओ के बयान यह बताते है कि कैलाश विजयवर्गी ,अपने आप को शिवराज सिंह चौहान अपने आप को राजेश सिंह अपने आप को प्रदेश का नेता बताने के लिए बयान देते रहते है, हाल ही में हुए झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस का विधायक बना है जो इन नेताओं के मुह पर एक तमाचा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की जनता से सौतेला व्यवहार कर रहे है क्यों नही प्रदेश को उसका हक दिया जा रहा है प्रदेश के मुखिया कामनाथ ने पत्र दे दिया है लेकिन सरकार राहत राशि नही दी जा रही है 500 करोड़ का नुकसान हुआ है प्रदेश में
बीजेपी हल्ला मचा रही है आंगनवाड़ियों में बच्चो को अंडे देने की सरकार, सरकार की मंशा है प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने की, अंडे को अनिवार्य नही किया जाएगा।