पाकिस्तानी कलाकार आरशी खान के इंदौर के होटल प्राइड में होने वाले कार्यक्रम के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पहुंचा एसएसपी ऑफिस, दिया ज्ञापन
इंदौर के होटल प्राइड में होने वाले हॉलोवीन कार्यक्रम में आ रही पाकिस्तानी कलाकार आरशी खान के कार्यक्रम के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा इंदौर महानगर द्वारा एस.एसपी को ज्ञापन दिया गया।
पाकिस्तान के द्वारा लगातार हिंदुस्तान पर की जा रही गोलीबारी और भेजे जा रहे आतंकवादियों के बावजूद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में आमंत्रित किया जा रहा है बायपास स्थित होटल प्राइड में 1 नवम्बर को होने वाले होलोविन मॉडल नाइट्स को बंद करने की मांग को लेकर आज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे द्वारा एस एस पी रुचिवर्धन मिश्रा के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई की ऐसी पाकिस्तानी कलाकार जो अशीलीलता की हद पार करते हुए उसने पाकिस्तानी क्रिकेटर के फोटो अपने खुले शरीर पर लगाकर नग्नता का प्रदर्शन किया और बिग बॉस में भी उसने अपने भारत देश के खिलाफ बोला ऐसे पाकिस्तान द्वारा अपने हिन्दुतान के खिलाफ आतंकवाद की गतिविधि थम नहीं रही हैं और ऐसे में ऐसे गन्दे कलाकर को बुलाकर माँ अहिल्या की पावन नगरी को अपवित्र करने के समान है ऐसे आयोजकों पर कड़ी करवाही कर ऐसे अश्लील आयोजन पर रोक लगाई जाए
ऐसे आयोजन पर रोक नही लगाई तो भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा उग्र प्रदर्शन करेगा।