छत पर खड़ा दिवाली देख रहा था, अनजान दिशा से गोली पीठ को छूती हुई निकाल गई, घायल खुद गोली लेकर थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने बिना शिकायत आवेदन लिए चलता कर दिया : इंदौर के एमआईजी की घटना
इंदौर की पुलिस पर लगातार आरोप यह उनके काम को लेकर सवालिया निशान खड़े होते आए हे ऐसे ही फिर एक मामला इंदौर पुलिस का सामने आया हे जहा एक व्यक्ति को अपने घर की छत पर दीपावली के दिन खड़े रहते समय रात में पीठ पर अचानक से गोली लगती हुई निकल जाती है लेकिन पुलिस ने अब तक ना तो कोई घायल से आवेदन लिया है ना ही पुलिस ने किसी अज्ञात के खिलाफ घायल की और से कोई रिपोर्ट लिखी हे पुलिस के इस रवैये से ये साफ होता नजर आ रहा है की पुलिस की रिपोर्ट डायरी में एक और कोई एफआईआर दर्ज ना हो जाए जिसको लेकर पुलिस पीड़ित को बस मौखिक ही सुनकर आगे की कार्यवाही का दिलासा देती नजर आ रही है।
एमआईजी थाना क्षेत्र के रुस्तम का बगीचा में रहने वाला जगदीश भंडारी दीपावली के दिन रात में अपने परिवार के साथ घर की छत पर खड़ा था उस समय परिवार के लोग फटाके फोड़कर दिवाली की खुसिया मना रह थे लेकिन कुछ देर के लिए उस परिवार में एक सन्नाटा फसर गया जब घर के मुखिया जगदीस को अचानक से गोली पीठ को छूती हुई निकल जाती हे और जगदी जोर से चीख पड़ता हे जिसके बाद परिजन पास के अस्पताल लेकर गए लेकिन गनीमत रही की गोली सिर्फ पीठ के पास से छूती हुई निकल गई नहीं तो कोई घटना भी हो सकती थी जब घायल खुद गोली का खोल लेकर थाने पंहुचा तो पुलिस ने ना तो कोई शिकायत आवेदन लिया ना ही कोई एतिहात के तोर पर कोई रिपोर्ट दर्ज की
इस घटना से अंजदाज लगाया जा सकता है की अगर हर मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत कर्ताओ की भीड़ इस वजह होती है की अगर थानों पर ही सुनवाई यह रिपोर्ट लिख ली जाए तो पीड़ित को बड़े लेवल के अधिकारियो तक जाने की नौबत ना आए