मध्यप्रदेश शूटिंग चैंपियनशिप में इंदौर पुलिस ने मारा ‘bulls eye’ , 14 से अधिक मेडल जीत कर किया क्लीन स्वीप
बाईट -श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया ,कमान्डेंट, 15 वाहीन विशेष पुलिस बल, इन्दौर
इंदौर। 30 नवंबर को गृह मंत्री बाला बच्चन ने मध्यप्रदेश शूटिंग कॉम्पिटिशन का शुभारंभ किया था उस शूटिंग कॉम्पीटिशन का समापन आज हुआ जिसमे इन्दौर ने विभिन्न शूटिंग कॉम्पिटिशन में बाजी मारी।
शूटिंग कंपीटिशन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिले के तकरीबन दो सौ से अधिक पुलिस जवानों ने भाग लिया और तकरीबन दो दिन तक चली शूटिंग कम्पीटिशन में विभिन्न जिलों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई मेडल भी जीते लेकिन इंदौर की बात की जाए तो इन्दौर ने 14 से अधिक मेडल जीतते हुए कॉम्पीटिशन अपने नाम कर लिया ।
इन्दौर ने रीवा , ग्वालियर ,जबलपुर जैसे जिलों को पछाड़ते हुए शूटिंग कॉम्पिटिशन में कॉम्पिटिशन में पहला मुकाम पाया है। जिनका सम्मान विशेष पुलिस बल कद डीजी विजय सिंह यादव ने किया और जीते हुए प्रतिभागियों को ट्रॉफी के साथ इनाम दिए।