डॉक्टरों की कॉन्फ्रेंस में इंदौर आए शत्रुघन सिन्हा, मुंह और बच्चेदानी के कैंसर का पता लगाने वाली भारतीय तकनीक से बनी मशीन का भी लोकार्पण किया, बिना चीरफाड़ मात्र 30 सेकंड में पता लगा लेती हा कैंसर का पता
इंदौर।इंडियन सोसायटी आफ ऑंकोलॉजी और इंडियन सोसाइटी ऑफ मेडिकल एंड पीडियाट्रिक ऑंकोलॉजी द्वारा तीन दिवसीय कांफ्रेंस का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने किया । कांफ्रेस के पहले दिन मुंह और बच्चेदानी का कैंसर का पता लगाने वाली भारतीय तकनीक से बनी दुनिया की आधुनिकतम की मशीन का लोकार्पण पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के करकमलों द्वारा हुआ ।
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा इंदौर पहुंचे, उन्होंने कैंसर पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की।
इसअवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कैंसर का पता लगाने वाली नई मशीन का भी लोकार्पण किया इस मशीन की खासियत है कि यह मात्र 30 सेकंड में बगैर चिरफाड के पता लगा लेती है कि कैंसर है या नहीं ।
इंदौर में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक कैंसर पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है “कैंसर इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट – हाउ टू मैनेज बेटर“ थीम पर आयोजित इसका मकसद कैंसर के इलाज के लिए दुनियाभर मैं चल रही रिसर्च और उनके परिणामों से कैंसर प्रैक्टिसनर्स को रूबरू कराना है।
इस कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए देश भर से 900 से ज्यादा कैंसर स्पेशलिस्ट इंदौर आए। इंदौर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कैंसर एक बहुत घातक बीमारी है और यह लगातार बढ़ती जा रही है मैं आज यहां आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं साथ ही यह जो मशीन का निर्माण किया गया है यह कैंसर पेशेंट के लिए लाभकारी सिद्ध होगी उन्होंने यह भी कहा कि मैं कैंसर को लेकर काफी चिंतित हूं और इस क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रहा हूं
बाइक शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री अभिनेता
वी ओ देष में हर साल 10 लाख लोग कैंसर से मरते है। और लगभग 15 से 18 लाख नए लोगो को कैंसर होता है। इस समय में देष में 60 लाख लोग कैंसर से जुझ रहे है। इस कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए अमेरिका , इंग्लैंड , बांग्लादेश नेपाल , भूटान , मालदीव, सऊदी अरब से भी बड़ी संख्या में कैंसर स्पेशलिस्ट इस आए है । कांफ्रेंस का औपचारिक शुभारंभ आरआर केट राजेंद्र नगर में हुआ जिसमें जाने-माने अभिनेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा केट के साइंटिस्ट डॉ शोवन मजूमदार द्वारा कैंसर की जांच के लिए तैयार मशीन आंको डायग्नो स्कोप का लोकार्पण किया।
एक्सटेंशन मशीन लोकार्पण
वी ओ पिछले कई सालों से डॉ शोवन इस मशीन को बनाने में लगे थे । महज 400000 रु. लागत की इस मशीन की खासियत है कि इससे मुंह और बच्चेदानी का कैंसर केवल 30 सैकंड में पता लग सकता है और इसकी जांच की कीमत कुछ भी नहीं होती । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन में अपने भाषण में इस मशीन का जिक्र किया था और इसे दुनिया के लिए एक सौगात बताया था । इस अवसर पर मुंबई से आए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुरेश आडवाणी का सम्मान शत्रुघ्न सिन्हा ने किया।