इंदौर
डीपीएस स्कूल बस ड्राइवर ने नशे में लगाई फांसी, पारिवारिक कलेश के चलते रोज़ शराब पीता था
बाईट – परिजन, जांच अधिकारी लसूड़िया थाना इंदौर
इंदौर – दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस चलाने वाले ड्राइवर ने आज अपने घर मे पारिवारिक तनाव के चलते अधिक शराब के नशे में फासी लगाकर मौत को गले लगा लिया वही पुलिस को म्रतक के पास से कोई सोसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के निरंजन पुर में रहने वाला 35 वर्षीय जयदीप सिंह ने अपने मकान के पास खाली कमरे में जाकर अपने आप को गले मे फंदा लगाकर मौत को चूम लिया म्रतक पिछले 15 वर्षों से शहर के नामी स्कूल डीपीएस की बस चालक के तौर पर नोकरी करता था लेकिन परिवारिक कलह ने उसको इस तरह से शराब का नशा करने पर मजबूर कर दिया कि उसने नशे की हालात में ही फासी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लसूड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।