इंदौर आंख फोड़ कांड के बाद भी नहीं चेता स्वास्थ्य विभाग, इंदौर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बांट दी एक्सपायर्ड दवाइयां
बाईट – प्रमोद , शिकायतकर्ता
इंदौर – इन्दौर में एक बार फिर स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर बेक डेट की दवाई देने का मामला सामने आया ,बता दे इन्दौर के गुरु गोविंद कालोनी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अपने स्वास्थय को लेकर शिविर में पहुचे लेकिन इस दौरान शिविर में तैनात डॉक्टर ने एक महिला को घुटने के दर्द से सबंधित कुछ दवाइया दे दी ,जब महिला दवाइया लेकर घर पहुची तो उनके परिजनों को दवाइयों के बारे में जानकारी दी जब परिजनों ने टेबलेट को देखी तो वह बेक डेट की थी जिसके बाद उन्होंने कई लोगो को इसकी शिकायत की ,वही बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य शिविर में कई लोग पहुचे वही ऐसी भी सम्भवना लगाई जा सकती है कि उन सभी लोगो को बेक डेट की ही दवाइयां दे दी गई हो , वही बता दे इन्दौर में भी इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है जिसमे मोतियाबिंद के इलाज के दौरान कई लोगो की आँखों की रोशनी चले गए ,वही एक बार फिर स्वास्थ्य केंद्र मे इस तरह का मामला सामने आया है वही शिकायतकर्ता पूरे मामले की शिकायत कलेक्टर को करने की बात कह रहा है।