मध्यप्रदेश अन्य
मुंबई से इंदौर आ रही बस में लगी आग, ड्राइवर ने सोए हुए यात्रियों को उठाकर निकला बाहर, बाल बाल बचे यात्री
मानपुर, जिला इंदौर – मानपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा ,मुबई से इन्दौर आ रही बस में लगी आग ,ऑरेंज ट्रेवल्स की बस में लगी आग, आग लगने से पूरी गाड़ी जलकर हुई खाक , बस में लगी अचानक आग से पैसेंजरों ने भाग कर बचाई जान ।सम्भवत शॉर्ट सर्किट से लगी आग । बस नम्बर एमपी 09-एफ ए 9306 में लगी आग ।