सेबी इंदौर ने उच्चस्तरीय बैठक में इंदौर से संचालित एडवाइजरी कंपनियों के बारे में जताई चिंता, सात सौ में से सिर्फ एक सौ सत्तर रजिस्टर्ड, इनपर अन्य जांच एजेंसियां भी जल्द कर सकती है कार्यवाही
इंदौर। हाल ही में हुई काला धन रोकने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक में सेबी इंदौर ने इंदौर में चल रही एडवाइजरीज को खतरा बताया , सेबी ने बताया कि इंदौर में तकरीबन 700 एडवाइजरी कंपनी चल रही है जो निवेश के नाम पर पैसा लेती है तथा धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम देती है, सेबी ने यह भी बताया यह पैसा काला धन भी हो सकता है, वहीं सेबी ने समिति को बताया ऐसी तकरीबन 700 कंपनियां इंदौर में संचालित है जबकि सेबी में रजिस्टर्ड कुल 170 है।
असल में काला धन रोकने के लिए केंद्र सरकार ने हर राज्य में एक उच्च स्तरीय समितियों का गठन करा है जिसमें अध्यक्षता उस राज्य के मुख्य आयकर आयुक्त कर रहे हैं उस में पदस्थ अन्य अधिकारीगण अलग-अलग एजेंसियों के प्रमुख है जिसमें वह हाल ही में की गई अपनी कार्यवाही ओं की जानकारी एक दूसरे से साझा करते हैं जिससे दूसरी एजेंसियां भी ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई कर सके।
उच्च स्तरीय समिति की तिमाही बैठक में यह चर्चाएं हुई जब के लिए बैठक हर 3 माह में एक बार होती है।