कोचिंग जा रहे छात्रों पर बदमाशों का हमला, गला दबाने की कोशिश, दो बदमाश गिरफ्तार , आज़ाद नगर की घटना
बाइट- एन,पी तिवारी जांच,अधिकारी
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में छात्र पर नशेड़ी बदमाशों ने किया जानलेवा हमला गला दबाकर किया हत्या का प्रयास गंभीर हालत में युवक उपचार के लिए एमवाई अस्पताल में कराया भर्ती।
मामला देर रात आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी का है जहां छात्र विजय कोचिंग से अपने घर जा रहा था उसी दौरान रास्ता रोककर तीन बदमाशों ने उसके साथ अचानक मारपीट करना शुरू कर दी विजय का हत्या की नियत से गला भी दबाया गया जिसके चलते गया वह गंभीर रुप से घायल हो गया तत्काल आसपास के लोग उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दो बदमाशों को अपनी हिरासत में लिया है जिसमें लिस्टेड बदमाश अनिल छोटी और उसका साथी धर्मेंद्र को पुलिस ने पकड़ा है फिलहाल युवक के बयान से स्वस्थ हो पाएगा कि आखिर उस पर यह हमला क्यों किया गया वहीं युवक के परिजनों का मानना है कि लूट की नीयत से यह हमला किया गया था।