अपने आप को बेचकर बेटे की जमानत करवाई लेकिन सूदखोर ने 50,000 के डेढ़ लाख बनाकर पूरे परिवार को बंधुआ मजदूर बना लिया, ऐसी ही पीड़ा लेकर एक मजदूर पहुंचा एसएसपी जनसुनवाई में
बाईट – मजदूर
बाइट:- रुचिवर्धन मिश्र एसएसपी
इंदौर। मजदूर पिता ने अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए खुद को 50 हजार में गिरवी रख दिया। तीन साल बीत जाने के बाद भी मजदूर का पूरा परिवार कई यातनाये सह कर आज भी कर्ज चुका रहा है। लेकिन यातनाये सहनशक्ति से बाहर हो गयी तो मजदूर भाग कर पुलिस जनसुनवाई में जा पहुँचा। मजदूर की परेशानी सुन एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने खुड़ैल थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिये।
तन पर फटे कपड़े और आंखों में आंसू लिए एसपी आफिस जनसुनवाई में पहुँचे इस शख्स का नाम आनंदीलाल है। पेशे से मजदूर आनंदीलाल ने जेल में बंद अपने बेटे को छुड़ाने के लिए रूपसिंह दांगी नामक व्यक्ति से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था।
3 साल बीत जाने के बाद भी दांगी का पूरा परिवार यातनाओं के बीच उक्त व्यक्ति के यहां बलवा मजदूरी कर रहा है। जब यातनाये सहन ना हुई तो मजदूर भागकर एसपी आफिस में आयोजित जनसुनवाई में जा पहुँचा। एसएसपी ने मामले की पड़ताल कर खुड़ैल थाना प्रभारी को मामले जांच करने के निर्देश दिए।