एसएसपी ने ली सभी थाना अधिकारियों की बैठक , आने वाले 7 दिनों में अयोध्या फैसले के साथ सीएम की विजिट व अन्य त्योहारों के मद्देनजर भोपाल पुलिस लाइन से मांगा 1000 सैनिकों का बल
बाईट – सूरज वर्मा , एसपी , मुख्यालय , इन्दौर
इन्दौर पुलिस के लिए आने वाला समय चुनौतियों से भरा हो सकता है, इसके लिए इन्दौर पुलिस ने अभी से मीटिंग लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए है। बता दे आने वाले समय मे एक साथ कई इंवेट होने वाले जहा दस नवम्बर को सीएम इन्दौर दौरे पर रहेंगे वही एक इंवेट कार्य्रकम भी इन्दौर में होना है वही ईद का त्योहार और गुरुनानक पर्व के साथ ही अयोघ्या फैसला और टेस्ट मैच का आयोजन भी होना है अतः इन्ही सब इवेंट को देखते हुए इन्दौर एसएसपी रुचि वर्धन मिश्र ने सभी अधिकारियों की एक बैठक लेकर उन्हें दिशा निर्देश जारी कर दिए है ।
बता दें इन्दौर एसएसपी ने आगामी त्योहारों को देखते हुए एक हजार अधिक जवानों का बल भोपाल से मांगा है वहीं अयोघ्या फैसले और अन्य कार्यक्रम में भी इस तरह का बल शहर में सुरक्षा व्यवस्था सम्भालेगा ।
अयोध्या मामले को देखते हुए सोशल मीडीया और सन्धिगत लोगो को भी चिंहित किया गया है, यदि सोशल मीडीया और किस तरह के अफवाह फैलाने वाले मेसेज चले तो निश्चित तौर पर उन पर करवाई करने की बात यह कहि जा रही है। वहीं संबंधित क्षेत्रो को भी यहां पर चिन्हित कर लिया है जिसमे चंदन नगर , खजराना और अन्य क्षेत्र शामिल है जहाँ पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।