प्रशासन और पुलिस की संयुक्त प्रेस वार्ता में पत्रकारों सौहार्दूर्ण व सकारत्मक संदेश भेजने की अपील, साथ ही अनर्गल सोशल मीडिया प्रचार पर बताए सख्त तेवर
बाईट – लोकेश जाटव, कलेक्टर, इंदौर
बाईट – रूचि वर्धन मिश्र, एसएसपी, इंदौर
इंदौर – उधर अयोध्या मामले में फैसले की तारीख नजदीक आते ही इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन सक्रिय हो गए हैं। इसको लेकर इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात करते हुए जन सामान्य में सकारात्मक और सौहार्द्र संदेश भेजने की अपील की। पुलिस प्रशासन ने कहा कि ऐसे कोई भी शरारती तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा जो दौरान किसी भी तरह के अनागरल मैसेज सोशल मीडिया पर चलाएंगे या लोगों को भड़काने की कोशिश करेंगे। कुल मिलाकर अलग-अलग विभागों से जारी हुई अलर्ट की स्थिति के बाद अब इंदौर प्रशासन भी समझ चुका है कि अयोध्या मामले को लेकर स्थितियां चुनौतीपूर्ण रहेंगी। इसको लेकर हर स्तर पर शांति समितियों की बैठक की जा रही है। वहीं लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह किसी के बहकावे में ना आएं इंदौर प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। जिस का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी । वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में लगातार डोमिनेशन मार्च भी निकाला जा रहा है । उधर इंदौर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच को लेकर 1000 पुलिस बल की अतिरिक्त सुरक्षा खिलाड़ी और स्टेडियम के बाहर लगाए जाने की बात कही जा रही है।