नाइट ड्यूटी कर रहे बाणगंगा के आरक्षक की डयूटी करते हुए हादसे में गई जान, राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
इंदौर – इन्दौर के बाणगंगा थाने पर आरक्षक के पद पर पदस्थ एक आरक्षक की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई , जिसे साथी आरक्षकों ने नम आंखों से विदाई दी वही आरक्षक के परिजनों को साथी आरक्षकों ने 50 हजार की सहायता भी दी । वही पुलिस विभाग ने भी आरक्षक को शहीद का दर्जा दिया और उसे तत्काल एक लाख रुपये की सहायता राशि भी दी ।वही आरक्षक के शव को उसके पैतृक गांव पहुचाने के व्यवस्था भी थाने पर पदस्थ साथियों ने की ,वही बकायदा बाणगंगा थाने पर शहीद जवान के शव के लाया गया और उसे भावपूर्ण श्रधंजलि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दी गई ।
घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के है बताया जा रहा है कि बाणगंगा थाने पर पदस्थ जवान कृपा शंकर यादव, देर रात नाइट पेट्रोलिग करते हुए एमआर 4 पर गए थे इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार ने आरक्षक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी , टक्कर इतनी जोरदार थी कि गम्भीर घायल अवस्था मे आरक्षक को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया , जहा इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई ,वही आरक्षक की मौत की सूचना जब साथी आरक्षक और आला अधिकारी भी मौके पर पहुचे और जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कर थाने लाया गया और यहां पर साथी आरक्षको और आला अधिकारियो ने भावपूर्ण श्रधंजलि दी और वही शहीद आरक्षक को शोक सल्यूट भी दिया गया , शहीद आरक्षक के परिजनों ने साथी आरक्षकों ने पचास हजार की तत्काल मदद भी दी वही पुलिस ने भी शहीद के परिजनों को एक लाख रूपये की सहायता दी वही आगे भी शहीद जवान के परिवार को मदद का आश्वशन दिया।
फिलहाल आरक्षक की मौत के बाद पूरे बाणगंगा थाने पर शोक की लहर फेल गई और आरक्षक को पूरे थाने ने भावपूर्ण श्रंद्धाजलि देकर रवाना किया।इस दौरान थाने पर पदस्थ सभी आरक्षकों की आखों नम हो गई।
बाईट -डॉक्टर प्रशांत चौबे , एडिशल एसपी , इन्दौर