अपने यूट्यूब चैनल से दूसरे वेट लिफ्टिंग खिलाडियों को ट्रेनिंग देने वाले इंदौर के सुदर्शन गुप्ता की पूरे देश में हो रही प्रशंसा, जिनके पास सुविधा नहीं उनके लिए सभी प्रबंध भी कर रहे हैं तिवारी, कई मेडल भी जीत चुके हैं अब तक
बाईट – सुदर्शन तिवारी , खिलाड़ी वेट लिफ्टिंग, इन्दौर
इंदौर – ओलंपिक में वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने का सपना तो सबका होता है लेकिन यदि बात करे उस वेट लीफ्टिंग में कितनी मेहनत लगती है और उस मुकाम तक पहुचने के लिए किस तरह की आवश्यकता रहती है उसके लिए खिलाड़ी को काफी सुविधाओ को आवश्यकता रहती है लेकिन इन्दौर के साथ देश मे वेट लिफ्टिंग खिलाड़ियों को उन सुविधाओं को खुद अरेंज करना और इन्दौर के ही एक खिलाड़ी ने इन सब बातों का जिक्र किया और वह खुद देश के साथ विदेशो में कई वेट लिफ्टिंग कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेट कर चुका है।और कई मेडल जीत चुका है और अब वह दूसरे खिलाडियो के लिए सुविधा अरेंज कर रहा है।
जी हाँ जो आपको जिम में पसीना बहाते नजर आ रहा है यह इन्दौर के वेट लिफ्टर सुदर्शन तिवारी है ।सुदर्शन तिवारी देश के साथ विदेशो में वेट लिफ्टिंग कॉम्पिटिशन में देश के लिए गोल्ड और अन्य मेडल जीत चुके है। वही वह लगातार प्रेक्टिश कर रहे है लेकिन एक वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ी को किस तरह से सुविधा उपलब्ध होना चाहिए वह देश के खिलाड़ियों को उपलब्ध नही हो पा रही है और धीरे धीरे खिलाड़ी वेट लिफ्टिंग जैसे खेल से दूर होते जा रहे है। वही सुदर्शन का कहना है कि आवश्यकता की पूर्ति नही होने के कारण अब खिलाड़ी नशे की ओर बढ़ते और अपना कैरियर खत्म कर लेते है अतः अब सुदर्शन तिवारी ऐसे खिलाड़ियों को ढूढ रहे है और उनकी समस्या अपने यू ट्यूब चेनल के माध्यम से अन्य लोगो तक पहुचा रहे है इस दौरान कई लोग खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे भी आये। और उन्होंने मदद भी दी ।इसका फायदा कई खिलाड़ियों को मिला जो आज अच्छे से वेट लिफ्टिंग जैसे खेल में बेहतर कर रहे है। वही सुदर्शन का कहना है कि इस तरह के यू ट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का फायदा यह रहा कि कोई भी खिलाड़ी आसानी से अपनी समस्या इस चैनल पर बताता है और इसे उनका फायदा हुआ।
जैसा कि वेट लिफ्टिंग खिलाड़ी सुदर्शन तिवारी ने कहा कि वह इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को भी बेहतर सुविधा दिलवाना चाहते है। इसलिए उन्होंने वेट लिफ्टिंग के खिलाड़ियों को देखते हुए इस तरह का बीड़ा उठाया वही बता दे सुदर्शन आस्ट्रेलिया ,थाईलैंड सहित अन्य देशों में वेट लिफ्टिंग कॉम्पीटिशन में पार्टिसिपेट कर चुके है और कई मेडल जीत चुके है और अब वह दूसरे खिलाड़ियों को तैयार करने में जुटे हुए है।