हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डयूटी करने आई पुणे की एमबीए छात्रा का स्टाइल देखकर लोग हो रहे मुरीद
बाईट – शुरभी जैन ,एमबीए छात्रा, पुणे
इंदौर – इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने रीगल चौराहे से लेकर पलासिया चौराहे तक पूरे मार्ग को आदर्श मार्ग घोषित करते हुए यहां पर ट्रैफिक सुधार को लेकर ट्रैफिक पुलिस जवान के साथ कुछ कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए मैदान में तैनात किया है जहां रीगल चोरहे से लेकर पलासिया चौराहे तक सिंगल पर छात्र छात्राएं कड़ी मेहनत करते हुए ट्रैफिक नियम पालन नहीं करने वाले वाहन चालको को यह छात्र-छात्राएं हाथ जोड़कर समझा रहे है इसी बीच हाई कोर्ट चौराहे जिस पर ट्रैफिक का सिंघम रंजीत ट्राफिक की सुचारू व्यवस्था को संचालित करता है तो वहीं अब इस चौराहे पर लोगों को रंजीत के साथ एक लेडी सिंघम छात्रा सुभी जैन चालकों को जागरूक करती हुई नजर आ रही है यहां युवती इंदौर 15 दिनों के लिए ट्रैफिक सुधार इंटरशिप के लिए आइए और हाईकोर्ट पर 2 घंटे लोगों को हाथ जोड़कर सीट बेल्ट हेलमेट चलाने के निर्देश दे रही है।