‘ चौकीदार प्योर है पूरी कांग्रेस चोर है ‘ ऐसी तख्तियां लेकर प्रदर्शन पर उतरे इंदौर के सांसद व विधायक जबकि कुछ ही दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘ चोर ‘ शब्द का इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई थी
बाइट – शंकर लालवानी, भाजपा सांसद
इंदौर – भारतीय जनता पार्टी ने राफेल को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपाइयों का कहना था कि कांग्रेस ने राफेल को लेकर झूठ फैलाया था। इसी का विरोध करते हुए भाजपा ने राजवाड़ा पर राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
राजवाड़ा चैक पर शाम केा भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय के अलावा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। मंडल अध्यक्ष का सपना देख रहे युवा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे, लेकिन इनके मुकाबले पुलिस वाले ज्यादा दिखे। सात थानों का पुलिस बल, सीएसपी, टीआई सहित तैनात था। भाजपाइयों ने इस दौरान प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
सांसद शंकर लालवानी और नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने कांग्रेस सरकार को राफेल मामले में घेरा। उनका कहना था कि राफेल मामले में कांग्रेस ने झूठ फैलाया था, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। जनता से कांग्रेसियों को माफी मांगना चाहिए।