इंदौर की एडवाइजरी ने तमिलनाडु के एक सैनिक से ठगे ₹1200000, इंदौर पहुंच पत्नी के साथ दर्ज करवाया मामला ,पुलिस पड़ताल में जुटी
इंदौर।
तमिलनाडु के रहने वाले पुलवामा में पदस्थ एक सैन्य कर्मी के साथ इंदौर की एडवाइजरी ने 1200000 रुपए की धोखाधड़ी कर दी।
जब रुपए एंठ लिए उसके बाद फोन उठाना ही बंद कर दिया , पीड़ित अपनी पत्नी के साथ इंदौर के ग्वालटोली थाने आया और पूरा मामला बताकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित सैनिक संदिल कुमार ने बताया इंदौर स्थित आई आर ए इन्वेस्टमेंट रिसर्च एडवाइजरी और एल्गो सिस्टम कंपनी मैं उससे डबल मुनाफा का लालच देकर 1200000 रुपए ठग लिए।
उसने बताया कि अगस्त माह में उक्त कंपनी से रंजना राजपूत नामक लड़की का फोन आया उसने कहा अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करेंगे तो हम अच्छा मुनाफा जरूर देंगे, सबसे पहले उस में रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹2000 ले लिए उसके बाद उसी कंपनी से गौरव वर्मा भूपेंद्र उसे फोन करना शुरू करा और शेयर मार्केट में निवेश कराने के लिए जमा करा दें पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है शीघ्र गिरफ्तारी भी हो सकती है।