पिता ने मोबाइल छीना तो दसवीं की छात्रा ने लगा ली फांसी, बच्चे भी छोटी छोटी बातों पर हारने लगे ज़िन्दगी से जंग
बाईट – लखन ठाकुर , परिजन
बाईट – पवन राणा , पिता मृतक के
इंदौर – इन्दौर के चदंन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक 10 वी की छात्रा ने पिता के द्वारा मोबाइल छीनने की बात से नाराज होकर आत्महत्या कर ली , वही इस पूरे ही मामले में पुलिस का ढीला का रवैया एक बार फिर सामने आया , जब परिजनों के द्वारा थाने पर सूचना देने के बाद भी पुलिस सुबह 11 बजे तक पोस्टमार्टम करवाने नही पहुची।
आमतौर पर देखा जाता है कि कोई हाई प्रोफाइल मामले में तो पुलिस जल्द से जल्द कागजी करवाई कर मामले में इति श्री कर देते है लेकिन जब गरीब का मामला फसता है तो पुलिस ढील पोल रवैया अपनाती है और इसी तरह का मामला सामने आया है इन्दौर के चदंन नगर थाना क्षेत्र में , चदंन नगर थाना क्षेत्र के राजनगर में रहने वाली खुशी देर रात मोबाइल पर खेल रही थी लेकिन तकरीबन 11 बजे पिता के द्वारा मोबाइल छिन लिया और उसे सोने का कह दिया जिसके बाद खुशी कमरे में चले गए और माता पिता और अन्य परिजन क्षेत्र में हो रहे भंडारे में शामिल होने चले गए इसी दौरान खुशी का भाई पिता से हेड फ्री मागने आया तो पिता ने कहा खुशी के पास होगी तो भाई खुशी से हेड फ्री लेने गया तो खुशी ने काफी देर तक दरवाजा नही खोला तो उसने यह बात पिता को बताई पिता तुरन्त घर आये और दरवाजा खटखटाया लेकिन काफी देर तक दरवाजा नही खोलने के बाद पिता ने घर का दरवाजा तोड़ दिया उसके बाद जब कमरे में जाकर देखा तो खुशी फांसी के फंदे पर लटक रही थी परिजनों और पड़ोसियों मदद के द्वारा खुशी को फाँसी के फंदे से उतार कर जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई वही डॉक्टरों के द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुची और सुबह पोस्टमार्टम की बात कह कर रवाना हो गई , वही जब परिजन सुबह पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के पास पहुचे तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें टरका दिया और कहा अभी एक व्यक्ति एमवाय में पोस्मार्टम करवाने गए है जब वह वापिस लौटेंगे तो तुम्हरा पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल परिजनों ने एसपी सीएसपी सहित थाना प्रभारी को भी शिकायत की लेकिन किसी ने भी उचित जवाब नही दिया।वही काफी संख्या में परिजन जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए पुलिस का इंतजार कर रहे है।