करोड़ों की जमीन पर फर्जी कागज़ से कब्ज़ा करने वाला भूमाफिया गिरफ्तार, इंदौर की लसूडिया पुलिस ने 40 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तारी की
बाइट- बीएस यादव जांच अधिकारी
इंदौर – बदलते वक्त के साथ शहर में जहां एक और स्मार्ट सिटी के तहत हाइड्रेस बिल्डिंग है शॉपिंग मॉल फाइव स्टार होटल्स इत्यादि शहर की पहचान बन चुके हैं वहीं शहर में भूमाफिया द्वारा करोड़ों रुपए कीमत की जमीनों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा किया जा रहा है इसी मामले में लसूड़िया पुलिस ने ठगी करने वाले भूमाफिया अनवर पटेल को गिरफ्तार किया है
मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है जहां 3 महीने पहले न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश पर धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में प्रकरण दर्ज कर करोड़ों रुपए कीमत की जमीन पर कब्जा करने वाले आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था जिसके बाद से लगातार आरोपी फरार चल रहा था पुलिस को मुखबिर से सूचना पर आरोपी अनवर पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि 40 वर्ष पहले अनवर ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूखंड को अपने नाम करा लिया था भूखंड स्वामी समंदर सिंह मालवीय के परिवार द्वारा न्यायालय में गुहार लगाने के बाद प्रकरण दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में पुलिस को आदेशित किया था जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी के साथ साठगांठ कर फर्जी दस्तावेज करने वाले अधिकारियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है