शामली एसपी ने ख़ुद सड़क किनारे पड़े शक्स को पहुंचाया अस्पताल, बची जान
इंदौर – शामली, मेरठ-करनाल रोड (थाना शामली कोतवाली)
सड़क पर घायल पड़े हुए एक युवक को एसपी शामली और उनके साथ चल रहे पुलिस स्टाफ़ ने ख़ुद उठाकर पहुँचाया नज़दीकी अस्पताल। तत्काल शुरू कराया गया इलाज
एसपी शामली और उनके साथ चल रहे पुलिस कर्मियों ने एक युवक को मेरठ-करनाल रोड पर घायल पड़ा हुआ देखा। युवक के सिर से ख़ून बह रहा था। एसपी शामली ने तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाई तथा उस युवक को अपने साथ ही चल रही सरकारी जिप्सी (एस्कॉर्ट गाड़ी) में ख़ुद ही लेकर बैठ गए तथा अपनी टीम की मदद से बिना कोई देरी किए नज़दीकी अस्पताल लेकर पहुँच गए।
अत्यंत तेज़ गति से कार्य कराते हुए अस्पताल में अविलम्ब इलाज शुरू करा दिया गया है, जहाँ घायल युवक की तबियत में सुधार परिलक्षित हो रहा है। घायल युवक की जेब से मिले एक कार्ड के अनुसार वह जनपद उन्नाव का रहने वाला है, और सम्भवत: किसी ट्रक का चालक है। घायल युवक के परिजनों को सूचना देने और जाँच-पड़ताल की आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।